Latest News :
  • HCSM India's Fastest Growing Computer Education Programme Organization
  • AN ISO 9001:2015 Certified Organization
  • An Excellence of National Computer Education Programme
  • Under EVGE Trust-Registered Under W.B Public Trust Act, W.B Registered Rules-1962 Under Section-58
  • Recognized by National Council Territory of Delhi (NCT- New Delhi) Certification No.-IN-DL34907669806528N-Govt. of India
  • Ministry of Human Resources Development(MHRD)-Govt. of India
  • Planning commission of India- Govt. of India.
  • Trade Mark Registry-Govt. of India
  • RTI online/Physical Verification Available
  • Central Social Welfare Board-Govt.of India
  • National Advisory Research Council of India( NARCI)
  • National Computer Council of India
  • National Franchise Council of India(NFCI)
  • Member of BICSI Canada Advancing The Information And Communications Technology Community
  • National Digital Literacy Mission (NDLM)-Govt. of India
  • Pradhan Mantri Koushal Vikash Yajona(PMKVY)-Govt. of India
  • NEILET -Govt. of India
  • PBSSD-Govt. of West Bengal
  • West Bengal State Council of Technical Education-Govt. of West Bengal
  • Doeacc Society of India
  • HCSM is Recognized by Govt.of India
  • HCSM is Recognized by Micro,Small & Medium Enterprises(MSME)
  • HCSM is Now Fully International Accreditation Affilation
  • Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan(PMGDISHA) is Now Avilable

PMKVY

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

 à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚त्री कौशल विकास योजना ( PM Kaushal Vikas Yojana ) के तहत यदि आप आवेदन करते हैं तो आपको अगले 5 वर्षों तक शिक्षा और ट्रेनिंग की सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, इस योजना के तहत हर राज्य में अलग-अलग केंद्र खोले गए हैं।यह युवा PMKVY लोगो के कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रमुख योजना है जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के माध्यम से नए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा!

 PMKVY योजना 2016-2020 की अवधि के दौरान 10 मिलियन युवाओं को कवर करेगी। इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( PM Kaushal Vikas Yojana ) के तहत, प्रशिक्षण और मूल्यांकन शुल्क पूरी तरह से सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है। कौशल प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) और उद्योग आधारित मानकों के आधार पर किया जाएगा

सरकार ने 2022 तक PM कौशल विकास योजना ( PM Kaushal Vikas Yojana ) में 400 मिलियन लोगों को अप-स्किलिंग/री-स्किलिंग सहित प्रशिक्षित करने का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। भारत सरकार के 18 मंत्रालय विभिन्न लक्षित कौशल विकास और रोजगार सृजन ( PMKVY ) कार्यक्रमों में लगे हुए हैं।

राष्ट्रीय कौशल विकास नीति (एनएसडीपी) पहली बार 2009 में शुरू की गई थी और नए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की स्थापना के साथ 2015 में एक संशोधित एनएसडीपी शुरू किया गया था। PMKVY एनएसडीपी 2015 का उद्देश्य पैमाने, गति और कौशल पर कौशल की चुनौतियों का सामना करना है।       

PMKVY पंजीकरण 2021 के लिए पात्रता मानदंड

PMKVY रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिसके जरिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और वो इस प्रकार हैं:-

1-जो छात्र 10वीं पास, 12वीं पास हैं या जिन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी है, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और कौशल प्राप्त कर सकते हैं।

2-जिन लोगों ने कॉलेज या स्कूल छोड़ दिया है, उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का पूरा ज्ञान होना चाहिए।

3-इस योजना के तहत केवल वही बेरोजगार युवा पंजीकरण करा सकते हैं, जिनके पास कोई रोजगार नहीं है और जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है।

4-इस योजना के लिए आपका भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन -

सबसे पहले आपकों पीएम कौशल विकास योजना ( PMKVY ) की अधिकारिक वेबसाइट ( pmkvyofficial.org ) पर जाना होगा !

वेबसाइट के मेनू बार में ‘Quick Link‘ में “Skill India” के विकल्प का चयन करना होगा !

इसके बाद “Register as a Candidate” पर क्लीक करें !

अब खुलने वाले फॉर्म में सभी जरुरी जानकरी भर दें ! और साथ ही जरुरी दस्तावेज भी अपलोड कर दें !

इस प्रकार आप आसानी से इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन कर सकते है !

HCSM

HINDUSTAN COMPUTER

SAKSHARTA MISSION

26/ A Ground Floor Sarovar Kunj

Near Water tank Barhan Distt Agra U.P

Pin- 283201

Mobile  + 91 8923214927

                 + 91 9634804700

Email: infohcsm11@gmail.com